योगी आदित्यनाथ को मिली ‘जेड प्लस’ सिक्योरिटी, पढ़िए-कितना मजबूत है सीएम का ‘सुरक्षा कवच’

0
बाहुबली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘जेड प्लस’ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा CISF के 36 स्पेशल कमांडो का होगा। इनके अलावा सीएम के सुरक्षा घेरे में यूपी पुलिस के 4 सब इंस्पेक्टर और 1 असिस्टेंट कमांडेंट भी तैनात रहेंगे। योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर सीएम बनने से पहले भी समय-समय पर एजेंसियां आगाह करती रही हैं।

गौरतलब है सांसद के रूप में योगी को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद से ही योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

  • आइये पढ़ें क्या कुछ होता है ‘जेड प्लस’ कैटेगरी की सिक्योरिटी में
इसे भी पढ़िए :  'आप' पार्टी ने माना सुषमा का लोहा, केजरीवाल ने की भाषण की तारीफ, विश्वास ने बताया भारतीय सिंहनी

जेड प्लस के कैटेगरी के तहत एडवांस्ड वेपन्स से लैस 25-28 कमांडो की टुकड़ी 24 घंटे उनके साथ रहेगी। जबकि वाई कैटेगरी में 2-3 कमांडो ही साथ में चलते हैं।

इसे भी पढ़िए :  छत्तीसगढ़ सरकार के सामने गाय ही नहीं, भैंस बचाने की भी जिम्मेदारी है, जानिए क्यों

– सिग्नल जैमर्स से लैस एक पायलट और एस्कॉर्ट व्हीकल भी उनके साथ चलेगा।
– वैसे योगी की सिक्युरिटी उनके सीएम के तौर पर शपथ लेने के साथ ही बढ़ा दी गई थी।

– फिलहाल उनकी सिक्युरिटी में 400 से ज्यादा पुलिसवाले और एनएसजी कमांडो रहते हैं।
– पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीएम हाउस की सिक्युरिटी में भी 450 कमांडो तैनात किए जाएंगे।

किसे मिलती है जेड और जेड प्लस सिक्युरिटी?
– सीएम, कैबिनेट रैंक के मिनिस्टर्स, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज और कुछ ऑफिसर्स को ही यह जेड या जेड प्लस कैटेगरी की सिक्युरिटी दी जाती है।
– जेड़ प्लस सिक्युरिटी की जिम्मेदारी यूनियन होम मिनिस्ट्री के अंडर में होती है। इसके लिए वहीं से जरूरी गाइडलाइंस दी जाती है।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर कांड : ये हादसा नहीं ‘हत्या’ है - कैलाश सत्यार्थी

अगले स्लाइड में पढ़ें – भारत में सिक्युरिटी की अलग-अलग कैटेगरी और उऩकी विशेषताएं

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse