मुलायम की छोटी बहू की गोशाला जाएंगे योगी आदित्यनाथ, अपर्णा यादव बीजेपी में होंगी शामिल?

0
गोशाला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के गोशाला पहुंचेंगे। योगी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित कान्हा उपवन गोशाला जाएंगे। यह गोशाला अपर्णा के एनजीओ द्वारा संचालित होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा ने खुद योगी को यहां आने का न्योता दिया, जिसे सीएम ने कबूल कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, योगी के साथ प्रतीक और अपर्णा भी मौजूद रहेंगे। सूबे की सियासत के नजरिए से इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी से मदद मांगने पहुंचा था अजमेर ब्लास्ट का दोषी, जानिए क्या मिला था जवाब

सूत्रों के मुताबिक, योगी के आने के मद्देनजर गोशाला में पहले से तैयारियां की गईं। दिवारों पर पुताई का काम कराया गया और मेन एंट्री गेट पर भी सजावट की गई। वहीं, सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि योगी के सीएम बनने के बाद भी अपर्णा और उनके पति प्रतीक यादव उनके मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि, पूछे जाने पर उन्होंने इसे महज शिष्टाचार भेंट ही बताया था। यादव दंपती और योगी के बीच हुई करीब 30 मिनट की इस मुलाकात के बाद अर्पणा ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  देहरादून : प्रेमिका से प्रेमी को बंधवाई राखी, पढ़िए इसके बाद क्या हुआ ?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse