यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के गोशाला पहुंचेंगे। योगी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित कान्हा उपवन गोशाला जाएंगे। यह गोशाला अपर्णा के एनजीओ द्वारा संचालित होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा ने खुद योगी को यहां आने का न्योता दिया, जिसे सीएम ने कबूल कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, योगी के साथ प्रतीक और अपर्णा भी मौजूद रहेंगे। सूबे की सियासत के नजरिए से इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, योगी के आने के मद्देनजर गोशाला में पहले से तैयारियां की गईं। दिवारों पर पुताई का काम कराया गया और मेन एंट्री गेट पर भी सजावट की गई। वहीं, सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि योगी के सीएम बनने के बाद भी अपर्णा और उनके पति प्रतीक यादव उनके मुलाकात करने पहुंचे थे। हालांकि, पूछे जाने पर उन्होंने इसे महज शिष्टाचार भेंट ही बताया था। यादव दंपती और योगी के बीच हुई करीब 30 मिनट की इस मुलाकात के बाद अर्पणा ने मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था।