महिला वॉर्डन ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, 70 छात्राओं को क्लास में निर्वस्त्र खड़ा किया

0
वॉर्डन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक विद्यालय की वॉर्डन ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। यहां के एक सरकारी स्कूल की वॉर्डन ने छात्राओं को निर्वस्त्र कर दिया। आरोप है कि इस सरकारी आवासीय विद्यालय की वॉर्डन ने 70 लड़कियों को सिर्फ इसलिए निर्वस्त्र कर दिया क्योंकि उसे देखना था कि आखिर किस लड़की की माहवारी चल रही है। दरअसल वॉर्डन को टॉयलेट में खून के दाग दिख गए थे जिसके बाद उसने लड़कियों के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत कर डाली। छात्राओं के साथ इस घिनौनी हरकत की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंची उन्होंने तुरंत महिला वॉर्डन को सस्पेंड कर दिया। इस घटना के बाद छात्राओं के परिजन गुस्से में हैं। बहुत से परिजनों ने तो अपने बच्चों को स्कूल से निकाल भी लिया है। पीड़ित छात्राओं ने प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  थानेदार साहब ने छात्रा को व्हाट्सपएप पर मैसेज भेजा 'आई लाइक यू', जानिए फिर क्या हुआ

ये शर्मनाक घटना मुजफ्फरनगर के खतौली की है। इस सरकारी स्कूल में लड़कियों के लिए परिसर के अंदर ही हॉस्टल में रहने की व्यवस्था भी है। सुरेखा तोमर नाम की एक महिला टीचर को लड़कियों के हॉस्टल का वॉर्डन बनाया गया था। बताया जा रहा है कि हॉस्टल के टॉयलेट में वॉर्डन को कुछ ब्लड स्पॉट्स मिले। खून के धब्बे देख वॉर्डन का पारा चढ़ गया। वॉर्डन इस बात से चिढ़ गई कि किसी छात्रा जिसकी माहवारी चल रही है उसने टॉयलेट यूज करने के बाद पानी नहीं डाला। इतनी सी बात से आग बबूला वॉर्डन हास्टल की सभी 70 छात्राओं को क्लास रूम में ले गई और उन सबके सारे कपड़े उतार दिये। छात्राओं को निर्वस्त्र करने के बाद वॉर्डन सुरेखा तोमर ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए चेक करने लगी कि किस लड़की के पीरियड्स चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के समर्थन में उतरे सपा नेता अमर सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse