अब आम आदमी भी भरेगा ‘उड़ान’, ट्रेन टिकट के दाम में हवाई सफर के लिए हो जाएं तैयार

0
उङान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अब छोटे शहर और गरीब लोग भी हवाई जहाज के जरिए आसामान  में उड़ान भर सकेंगे और ये सपना सच होने जा रहा है। 6 महीने के भीतर छोटी-छोटी जगहों के लिए क्षेत्रीय विमान सेवा उड़ान शुरू होगी, जिसमें 500 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 2500 रुपये में कर सकते । सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ से यह संभव होगा। इसमें 45 शहरों को जोड़ने वाले 70 हवाई अड्डों के 128 रूटों पर पांच एयरलाइनों की सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इसे भी पढ़िए :  जाते-जाते आरबीआई को ये सलाह दे गए रघुराम राजन

विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू और राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने बृहस्पतिवार को ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत पहले लाइसेंस पाने वाली पांचों एयरलाइनों के नाम बतायें हैं। स्पाइसजेट, एयर डेक्कन, एयर इंडिया की सब्सिडियरी एयरलाइन एलाइड सर्विसेज तथा नई एयरलाइन एयर ओडिशा व टबरे मेघा को ‘उड़ान’ के तहत हवाई सेवाएं शुरू करने का मौका मिला है।उन्होंने बताया कि 2,500 रु. किराए की सीमा किसी भी फ्लाइट में 50% सीटों के लिए होगी। स्कीम के तहत एयरलाइंस 19 से 78 सीटों वाले विमानों का इस्तेमाल करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: राजनाथ का छलका दर्द कहा ‘मुसलमानों को भी टिकट मिलना चाहिए था’

अगले स्लाइड में पढ़ें – सरकार के इस कदम से हवाई यात्रियों को क्या होगा फायदा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse