अब आम आदमी भी भरेगा ‘उड़ान’, ट्रेन टिकट के दाम में हवाई सफर के लिए हो जाएं तैयार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आंकङो की माने तो देश में हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी में करीब 85 लाख लोगों ने हवाई सफर किया, वहीं पूरे 2016 के दौरान करीब 10 करोड़ लोगों ने सफर किया। वैसे तो हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की दर 23 फीसदी से भी ज्यादा है, लेकिन 131 करोड़ की आबादी वाले देश में महज 10 करोड़ हवाई यात्री, काफी कम लगते हैं। इसीलिए अब सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर करें और उड़ान की योजना इसी मकसद से शुरू की गयी।

इसे भी पढ़िए :  स्पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 737 रूपये में करें हवाई सफर, पुराने नोटों से भी करा सकते हैं बुकिंग

उड़ान के तहत जिन छोटे शहरों के हवाईअड्डों से उड़ानों का संचालन होगा वहां की सरकारों से समझौते किए गए हैं। इसके तहत राज्य सरकार विमान ईंधन पर वेल्यू एडेड टैक्स (वैट) घटाकर एक प्रतिशत करेगी। इसके अलावा बिजली-पानी और सुरक्षा का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी। एयरलाइंसों को कोई हवाईअड्डा शुल्क भी नहीं देना होगा।

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: राजनाथ का छलका दर्द कहा ‘मुसलमानों को भी टिकट मिलना चाहिए था’
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse