विवादों में घिरे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर एयर इंडिया ने गायकवाड़ का टिकट कैंसल कर दिया है। सांसद ने मुंबई से दिल्ली जाने के लिए टिकट बुक कराई थी जिसे एयर इंडिया की तरफ से कैन्सल कर दिया गया है। रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 6 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया है।
बता दें कि रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया समेत 7 एयरलाइंस कंपनियों ने ऐक्शन लेते हुए उनकी हवाई यात्रा पर बैन लगाया है। 56 वर्षीय गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद हैं।
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad booked an Air India ticket from Mumbai to Delhi but Air India cancelled it (file pic) pic.twitter.com/c6ObgNUC20
— ANI (@ANI_news) March 28, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर