पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और कथित अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ माफिया विक्की गोस्वामी के खिलाफ ठाणे की जिला अदालत ने सोमवार को नॉन बेलेबल वारंट जारी किया है। जिला न्यायाधीश एचएम पटवर्धन ने वारंट जारी किए।
ठाणे पुलिस ने गत वर्ष सोलापुर में एवोन लाइफसाइंस पर छापा मारा था और वहां से दो हजार करोड़ रुपये की कीमत का करीब 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था। पुलिस के मुताबिक एफेड्रिन एवोन लाइफसाइंस से केन्या स्थित गोस्वामी के नेतृत्व वाले मादक पदार्थ गिरोह को भेजा जाने वाला था। पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
ममता कुलकर्णी ने मुंबई पुलिस को चैलेंज दिया है कि वो उनके खिलाफ आरोप साबित करके दिखाए। एक्ट्रेस ने कहा- मेरा बैंक बैलेंस तो एक करोड़ रुपए भी नहीं है। पुलिस साबित करके दिखाए कि ड्रग्स रैकेट केस में मेरा हाथ है। बता दें कि ठाणे पुलिस ने शनिवार को कहा था कि ममता को वो आरोपी बना चुकी है। एक्ट्रेस और उसके कथित पति के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो सकता है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें बाकी की खबर