एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में ममता ने कहा, “ये काम करने में (मुंबई पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने पर) उन्हें तीन हफ्ते नहीं लगने चाहिए थे। इसका मतलब ही ये है कि वो मुझे फंसाना चाहते हैं। उन लोगों ने एवॉन लाइफ साइंसेस से मुझे मिले चेक की तलाश में मेरे सारे अकाउंट्स खंगाल लिए। लेकिन उन्हें कोई चेक नहीं मिला।”
इससे पहले पिछले साल सितंबर में ममता कुलकर्णी के वकीलों ने उनके रिकाॅर्डेड बयान का वीडियो प्ले कर ममता को बेगुनाह बताया था। इस वीडियो में ममता ने कहा था कि वे भारतीय संविधान का सम्मान करती हैं, लेकिन ठाणे पुलिस और अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन पर भरोसा नहीं करतीं, दोनों ही संस्थाओं ने उनके खिलाफ झूठी साजिश रच फंसाने का काम किया है।































































