फिल्म प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर ख़बरों मे बने रहते हैं। अपने बेबाक ट्वीट्स मे ज़्यादातर वे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टारगेट करते हैं। हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल को लेकर उनके ट्वीट्स ने सुर्खियां बटोरी हैं।
रामू ने टाइगर को बताया- ‘खूबसूरत महिला’
एक्टर विद्युत जामवाल ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप जारी की है, जिसमें फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, टाइगर श्रॉफ को ट्रांसजेंडर कहते सुनाई दे रहे हैं। इस मामले पर टाइगर ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन टाइगर के पेरेंट्स और बहन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
टाइगर की मां आयशा ने कहा है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। टाइगर के पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘मैं अब क्या कहूं? कुछ लोगों पर मेरे बेटे का इतना प्रभाव है कि वो अपना काम छोड़ शेर के बच्चे पर कमेंट करने लगते हैं’, बता दें कि जैकी, राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ में भी नजर आएंगे। टाइगर की बहन कृष्णा ने कहा, ‘मुझे अपने भाई पर गर्व है. उसने उन लोगों पर अपनी छाप छोड़ी है, जो उससे बहुत पहले से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं’।
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल के बीच फाइट करवाने की ख्वाहिश जताई थी। रामू ने ट्वीट कर कहा था कि अगर टाइगर, विद्युत को फाइट के लिए चैलेंज करते हैं तो विद्युत हार जाएंगे।
As a martial arts fan am really curious about who’s better fighter btwn @iTIGERSHROFF and @VidyutJammwal ..I wish they will fight and prove
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) 10 April 2017
I personally think @iTIGERSHROFF is far better and he should challenge @VidyutJammwal for a real fight and prove to everyone that he’s best
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) 10 April 2017
If @iTIGERSHROFF openly challenges @VidyutJammwal for a direct real fight @VidyutJammwal will runaway to the Shaolin Temple
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) 10 April 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर