मशहूर बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक बार फिर पर्दे पर मारधाड़ वाले लुक के साथ नज़र आएंगे, जी हां एक्शन फिल्म ‘बागी’ के सीक्वल फिल्म ‘बागी 2’ का ऐलान हो गया है। आज सोशल मीडिया पर आधारिकारिक रूप से इस फिल्म की घोषणा की गई है साथ ही इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया है। फिल्मकार सब्बीर खान निर्देशित फिल्म बागी के सीक्वल बागी 2 का पोस्टर सामने आ चुका है। टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म बागी 2 का निर्देशन अहमद खान करने जा रहे हैं।
आप को बता दें कि टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म बागी 2 अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं किया गया जबकि बागी 2 की टैगलाइन प्यार के लिए बागी है।बागी पिछले साल रिलीज हुई थी और ये फिल्म टाइगर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 127 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं लेकिन ‘बागी 2’ में लीड हीरोईन के बारे में अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है । बागी 2’ को अहमद खान डायरेक्ट करेंगे और ये फिल्म 27 अप्रैल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।