फिल्ममेकर सुजॉय घोष की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहानी के दूसरे पार्ट ‘कहानी-2’ का टीज़र पोस्टर मंगलवार को रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में विद्या बालन 36 वर्षीय एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो हत्या और किडनैपिंग के मामले में वांटेड हैं। फिल्म में विद्या का नाम दुर्गा रानी सिंह है।

विद्या बालन इस फिल्म के टीजर पोस्टर में एकदम सादे लुक में नजर आ रही हैं। फेसबुक पर पोस्ट किये गए टीजर पोस्टर के विडियो में कहा गया है, ‘दुर्गा रानी सिंह नाम की यह महिला, जिसकी उम्र 26 वर्ष है, फरार है। इस महिला पर खून और अपहरण का इलजाम है। हमारे सूत्रों के अनुसार इस महिला को इसी शहर में देखा गया है। यदि आपमें से किसी ने देखा है या दिखाई देती है तो संपर्क करें।’ पोस्टर के अंत में ‘कहानी-2’ के फेसबुक पेज का पता दिया गया है।
सुजॉय घोष कहानी-2 को दौरेक्ट कर रहे हैं और साथ ही वो फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। विद्या बालन के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 2 नवंबर को सिनेमाघरों में लग जाएगी।
































































