दबंग-3 में सोनाक्षी को रिप्लेस करेगी ये एक्ट्रेस

0

दबंग के साथ शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा अब दबंग-3 में हैट्रिक नहीं कर पाएंगी। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब दबंग-3 में सलमान के साथ नज़र आएंगी परिणीति चोपड़ा। अनुमान किया जा रहा है कि सलमान व सोनाक्षी के बीच परिस्थिति कुछ ठीक नहीं हैं, जिस कारण डायरेक्टर अरबाज़ खान ने दबंग-3 में सोनाक्षी के बदले परिणीति को लेना का फ़ैसला किया।

इसे भी पढ़िए :  मां बन गईं लीज़ा हेडन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की बच्चे के साथ तस्वीर