अरबाज की जन्मदिन में नजर आईं मलाइका

0

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने अपना 50वां जन्‍मदिन केक से पहले तरबूज काटकर मनाया और यह वीडियो खुद उनकी पूर्व वाइफ मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया था। अरबाज के 50वें जन्मदिन पर उनका पूरा परिवार उनके साथ नजर आया।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी ने नवाज शरीफ को दी जन्‍मदिन की बधाई

वैसे तो इसी साल मई में मलाइका और अरबाज आधिकारिक रूप से तलाक ले चुके हैं, लेकिन तलाक ने भी इस जोड़े के फैमली कनेक्‍शन खत्‍म नहीं किए हैं। मलाइका अक्‍सर खान परिवार के साथ घूमती, जश्‍न मनाती और छुट्टियां मनाती देखी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  सलमान बने बॉलिवुड के सबसे महंगे अभिनेता, साइन की 1000 करोड़ की डील

इस खास दिन पर उनके साथ परिवार के अलावा बॉलीवुड जगत के भी कई सितारे नजर आए। इस पार्टी में अरबाज के सुपरस्‍टार भाई सलमान खान और छोटे भाई सोहेल खान अपनी पत्‍नी सीमा खान के साथ नजर आए। वहीं अरबाज खान की आने वाली फिल्‍म में उनकी हीरोइन बनने वाली एक्‍ट्रेस सनी लियोन भी नजर आईं।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें: इस सिलेब्रिटी ने बॉयफ्रेंड का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए कराया रोमांटिक फोटोशूट

Click here to read more>>
Source: ndtv india