आज है बॉलिवुड के भाईजान सलमान खान का जन्मदिन। इस बार वह अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर बार उनके जन्मदिन पर उनके फैन्स कुछ खास करते है। इस बार भी वह पिछले एक हफ्ते से ही भाई के बर्थडे को खास बनाने की तैयारी में लगे हुए थे, ताकि उन्हें भी पता चले उनके फैन्स उनसे कितना प्यार करते है। जन्मदिन से एक रात पहले ही सलमान के घर के सामने फैन्स की भीड़ इकट्ठी हो गई है।
सलमान के घर के सामने पान की दुकान के ओनर सनी, ऑटो ड्राइवर इमरान शेख और नारियल पानी वाले अन्ना हर साल इस तरह के नजारों के गवाह बनते हैं। वे हमसे ऐसे ही कुछ एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं, और सलमान भी अपने फैन्स को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। वह हर बार अपने फैन्स के लिए कुछ ऐसा कर जाते है, जिससे उनके फैन्स उनसे दूर नहीं बल्कि वह उनके दिलों में एक खास जगह बना लेते है।
इस बार वह अपने सबसे लाड़ले भांजे आहिल के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। वैसे तो मामा-भांजे कि जोड़ी हर तरफ छाई हुई है। छोटे से आहिल ने मानो सलमान को अपना फैन बना लिया हो। इसका सभी को इंतजार होगा कि भाईजान का जन्मदिन कैसे होगा खास।