गुजरात में भजन गायक पर हुई नोटों की बारिश, डेढ़ करोड़ के गुलाबी नोटों में डूबे कलाकार ! जरूर देखें वीडियो

0
नोटों की बारिश

नोटों की बारिश के किस्से अभी तक आपने महज़ सुने होंगे, लेकिन कभी नोटों की बारिश देखी नहीं होगी। पर आज हम आपको ऐसी बारिश का वीडियो दिखाएंगे जिसमें पूरी भजन मंडली तर-बतर हो गई। कई मिनट कर लगातार चली इस बारिश में भजन गायक की मंडली पूरी तरह डूब गई। मामला गुजरात के नवसारी का है।

नोटबंदी के बाद देश में दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आई.. कहीं बैंकों की लाइनों में दम तोड़ती गरीब जनता है, तो कहीं करोड़ रुपये ठिकाने लगाए जा रहे हैं। कहीं 2 हजार रूपये के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है तो कहीं किसी सेठ की तिजारी से करोड़ों के नए नोट बरामद हो रहे हैं। कहीं गरीबी से लोग दम तोड़ रहे हैं तो कहीं लोग अपने शौक के लिए नोटों की बारिश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है गुजरात के नवसारी से। जहां लोगों ने एक भजन गायक पर डेढ़ करोड़ के नोट उड़ाए।

इसे भी पढ़िए :  कड़ी सुरक्षा के साथ बेंगलुरू से गुजरात लौटे सभी 44 कांग्रेसी विधायक

जाने माने गुजराती कलाकार मायाभाई आहिर और फरीदा मीर ने रविवार को प्रस्तुति दी। इस लोकसंगीत के जलसे में जो हुआ उसने सबके होश उड़ा कर रख दिए। मंच पर जब कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया..तो लोगों ने इन कलाकारों पर लाखों के नए नोट बरसाए। इस जलसे के दौरान 10, 20 और 2000 के करीब डेढ़ करोड़ रुपये के नए नोट इन कलाकारों पर न्यौछावर कर दिए गए।

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का वाकया सामने आया है। इससे पहले पालनपुर और जामनगर में भी अन्य कलाकारों पर नए नोट उड़ाए गए थे। गुजरात की ये तस्वीर उन लोगों के मुह पर तमाचे से कम नहीं जो कई -कई दिन बैंकों की लाइन में लगकर बमुश्किल 2 हजार रुपये निकाल पाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन का किया गया शिलान्यास, पीएम मोदी बोले - जापान जैसा कोई दोस्त नहीं मिल सकता

अगले स्लाइड में पूरी खबर पढ़ें और वीडियो में देखिए- कैसे नोटों की बारिश में डूबे कलाकार

वैसे तो गुजरात में लोकसंगीत के जलसों में कलाकारों पर लाखों रुपये न्यौछावर करने का चलन पहले से है लेकिन नोटबंदी के बाद लगातार आ रही ऐसी तस्वीरें लोगों को अचंभित करती हैं। सवाल यह है कि जब ग्रामीण इलाकों में लोगों को सप्ताह के चार हजार रुपये निकालने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है तब कलाकारों पर उड़ाने के लिए इतने नोट कहां से आ रहे हैं? कुछ लाख रुपयों के नोट मिलने पर आयकर पूछताछ भी करता है, तब ऐसी घटनाएं कैसे जारी हैं?

इसे भी पढ़िए :  मशहूर कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुग्गी होंगे पंजाब में आप के नए संयोजक

बैंकों के एटीएम अभी भी बंद हैं और सामाजिक जलसों में लाखों के नोट कलाकारों पर उड़ाए जा रहे हैं। सवाल यह ही उठता है कि क्या इतनी रकम उड़ाने की घटना की भी कभी जांच होगी? इस तरह के जलसों में उड़ाने के लिए नोट आते कहां से हैं, यह भी तो जांच का विषय होना चाहिए।

नीचे वीडियो पर क्लिक करें और देखें नोटों की बारिश