गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे वह आज पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। शंकर सिंह वाघेला आज अपने जन्मदिन के मौके पर गांधीनगर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, वाघेला कांग्रेस छोड़ सकते हैं, हालांकि गुजरात कांग्रेस ने पहले ही अपने विधायकों को फरमान जारी किया हुआ है कि वो वाघेला के जन्मदिन के कार्यक्रम का हिस्सा न बने।