पार्टी से निष्कासित होने पर नेता की राहुल गांधी पर टिप्पणी, कहा- गधे को घोड़ा नहीं कह सकता

0
राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार किए हुए गुंडरदेही के विधायक आरके राय को निलंबित कर दिया है। विधायक द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस से निलंबित होने के बाद विधायक आरके राय ने कांग्रेस पार्टी पर आभार जताया है और कहा है कि उनके खिलाफ इसलिए कार्रवाई की गई क्योंकि उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी की है।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम समाज तीन तलाक की प्रथा बदल दे नहीं तो सरकार लाएगी कानून?

राय ने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि इस निलंबन से वह स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि उन पर इसलिए कार्यवाही की गयी क्योंकि उन्होंने राहुल गांधी के विरुद्घ टिप्पणी की। विधायक ने आगे कहा कि उन्हें इस बात का कोई दुख नहीं है क्योंकि वह स्वतंत्र विचार वाले सच्चे और बेबाक आदिवासी प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि वह गधे को घोड़ा नहीं बता सकते।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सिर्फ ‘झूठ’ बोलते हैं और लोगों को ‘लड़ाते’ हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी बी. के. हरिप्रसाद ने मंगलवार (18 अक्टूबर) को बताया कि कांग्रेस विधायक आरके राय को समन्वय समिति के सदस्यों की सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। हरिप्रसाद ने बताया कि आर के राय के निष्कासन की कार्यवाही के लिए अनुशासन समिति को राज भेज दी गयी है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर: नगरोटा और सांबा में आतंकी हमले में 7 आतंकवादी ढेर, बीएसएफ के DIG घायल