टाइम पर रिलीज होगी ‘कहानी-2’: डायरेक्टर सुजॉय घोष ने कहा नोटबंदी का नहीं पड़ेगा असर

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आजकल नोटबंदी का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं पड़ा बल्कि फिल्मों पर भी कही ना कही पड़ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कहानी 2’ के प्रमोशन में बिजी है। ये फिल्म कल दो दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के लिए विद्या बालन, अर्जुन रामपाल और डायरेक्टर सुजॉय घोष राजधानी दिल्ली पहुंचे और मीडिया से बातचीत की।

इसे भी पढ़िए :  जब पड़ोसी की लाश के साथ कमरे में बंद हो गए थे दिलीप कुमार

इस दौरान जब सुजॉय घोष से फिल्म पर नोटबंदी के संभावित असर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुश्किलें तो जिंदगी का एक हिस्सा हैं, आती-जाती रहती हैं, लेकिन उन मुश्किलों से उबरा कैसे जाता है। हमें यह कोशिश करके आगे बढ़ते रहना चाहिए। मुझे नोटबंदी का बिल्कुल भी डर नहीं है, क्योंकि जिन्होंने फिल्म देखनी है, वह देखेंगे ही।

इसे भी पढ़िए :  शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम पर निशाना, कहा कांग्रेस मुक्त की जगह तंबाकू मुक्त बनाए भारत

वहीं जब अर्जुन रामपाल से ये पूछा गया कि नोटबंदी के कारण ‘रॉक ऑन 2’ कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई थी, तो क्या ‘कहानी 2’ पर भी नोटबंदी का असर पड़ने की संभावना है? इस पर अर्जुन ने कहा, ‘नहीं, हमें ऐसा कुछ नहीं लगता। वैसे भी एक अच्छी कहानी पर बनी फिल्म को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता होती ही है और वे अपना समय निकाल ही लेते हैं। हालांकि, पाना और खोना तो इस फील्ड में चलता ही रहता है, लेकिन आखिरकार रिजल्ट अचछा ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  करीना बोलीं 'मैं प्रियंका जैसी नहीं हूं'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse