मिलिए मोदी के ‘AK-47’ से, पीएम की हर योजना के पीछे है इस शख्स का हाथ

0
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

मिलिए पीएम मोदी के एके-47 से, चाहे स्टार्टअप इंडिया हो, डिजिटल इंडिया हो या फिर मेक इन इंडिया सारी योजनाओं के पीछे इसी शख्स का हाथ है। पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन योजनाओं के दम पर अपनी सरकार का गुणगान करते हैं। यह शख्स मोदी के हर ड्रीम प्रोजेक्ट का रणनीतिकार है। नाम है अमिताभ कांत। सपने देखना और सपने बेचना उनका शगल है। वर्ष 1980 बैच के केरल काडर के तेजतर्रार और चर्चित आईएएस अमिताभ कांत कमाल के मास्टर प्लानर हैं। देश-दुनिया की इंडस्ट्री में हर पल क्या चल रहा है, सब पर हमेशा नजर रखती है। इन सब योग्यताओं को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपन् भरोसेमंद अफसरों की टीम में जगह दिए हैं। यही वजह है कि मोदी जो भी प्रोजेक्ट चाहते हैं, इशारा पाते ही अमिताभ कांत उसका खाका तैयार कर पेश कर देते हैं। पिछले दो साल में मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसे प्रोजेक्ट सबसे ज्यादा चर्चित रहे। जिनके दम पर मोदी ने भारत में ही उत्पादन की साख बढ़ाने की कोशिश की है। अपनी तमाम योग्यताओं का ताबड़तोड़ इस्तेमाल करने के चलते दोस्तों के बीच अमिताभ(A) कांत(K) AK-47 के निकनेम से चर्चित हैं।

इसे भी पढ़िए :  मनमोहन के जन्मदिन पर उड़ा पीएम मोदी का मज़ाक, जानिए क्यों

modi-ak47

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse