देश का पहला ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ शुरू, पढ़िये कैसे करे आवेदन

0
‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगर आप में भी है सिंगिग का जुनून तो देश के पहले ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ में आप भी ले सकते हैं हिस्सा। इतिहास में पहला बार ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आवेदन करना बेहद आसान है। रचनाशाला के साथ मिलकर दिल्ली की सखा कल्चरल सोसायटी ने इस कंपटीशन का आयोजन 2 नवंबर से 18 नवंबर 2016 तक किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन आयु-वर्गों में किया जा रहा है। पहले आयु वर्ग में 14 साल तक के तो दूसरे आयु वर्ग में 14 से 60 साल के,जबकि तीसरे आयु वर्ग में 60 साल से ज्यादा उम्र के कलाकार हिस्सा ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता दो चरणों में पूरा होगी।

इसे भी पढ़िए :  अमिताभ बच्चन ऐसे बांटेंगे अपनी जायदाद, अभिषेक को मिलेगा सिर्फ इतना हिस्सा

सखा कल्चरल सोसायटी के चेयरमैन एवं आनेवाली फिल्म ‘30 मिनट’ के कार्यकारी निर्माता अमरजीत सिंह कोहली ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया कि इस‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ के नियमों की पूरी जानकारी हमारी संस्था के वेबसाइट  www.sakhaculturalsociety.org  पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सिंगिंक की सामान्य प्रतियोगिताओं में जहां कलाकारों को स्वयं मौजूद रहना जरूरी होता है और ऐसी प्रतियोगिताएं आमतौर पर मेट्रो शहरों- दिल्ली, मुंबई,कोलकाता, लखनऊ आदि में आयोजित किए जाते हैं और दूर-दूर से कलाकारों को वहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आना होता है, वहीं इस ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। यहां तक आप टीवी प्रतियोगिताओं में देश के गांवों-कस्बों के प्रतिभागी संभवतः शिरकत नहीं कर पाते हैं, वहीं ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ में सबके लिए संभावनाएं एवं अवसर उपलब्ध हैं। खास बात यह है हमारा यह ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की अवधारणा को पुष्ट करने वाला भी है, क्योंकि इसके जरिये गांव-देहात की प्रतिभाएं भी सामने आएंगी। इतना ही नहीं, ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ का प्रारूप इतना आसान और सरल है कि किसी भी प्रतिभागी को किसी जज के सामने परफॉर्म करने जैसा किसी तरह के प्रेशर का सामना भी नहीं करना पड़ेगा,क्यसेंकि हमारे इस ‘ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन’ के जजों और प्रतिभागियों का कभी साक्षात् आमना-सामना ही नहीं होगा, केवल आवाज के दम पर जजों को निर्णय लेना होगा। इस अवसर पर मौजूद प्रख्यात क्लासिकल सिंगर पद्मभूषण शन्नो खुराना ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि अमरजीत सिंह ने मुझे भी इसका हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए मैं अमरजीत का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने नई आवाजों को परखने का मौका मुझे भी उपलब्ध कराया है। हालांकि, हम दोनों काफी लंबे गैप के बाद मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  जग में अभी भी हैं मुकेश के बोल, पढ़िए मुकेश की कुछ अनसुनी कहानियां

अगली स्लाइड में तीन चरणों में होगा कंपटीशन।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse