इस संबंध में रचनाशाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि पहले चरण में हम हर प्रतिभागी को 11 नवंबर, 2016 को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म ‘30 मिनट’के गीत को उसी अनुरूप गाने मौका देंगे। फिल्म के लिए गीत हमारे पास उपलब्ध हैं। प्रतिभागियों को मूल गाना सुनकर उसे अपनी आवाज में गाना होगा, जिसे हम बाद में वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। दूसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए इन्हीं प्रतिभागियों में से जजों द्वारा सौ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इस चरण में प्रतिभागियों को फिल्मी-गैर फिल्मी, किसी भी भाषा में या वाद्ययंत्रों के साथ परफॉर्म करना होगा। तीसरे आखिरी चरण में इन्हीं सौ प्रतिभागियों में से30 का चयन किया जाएगा, जिन्हें अंततः जजों के सामने परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ये प्रतिभागी हमारे खास कार्यक्रम ‘लाइव स्टूडियो’ में जजों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जो जनवरी में आयोजित होगा। इन प्रतिभागियों की रिकॉर्डिंग विभिन्न टीवी चैनलों, ऑडियो म्यूजिक कंपनियों, इंटरनेट चैनलों एवं टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को प्रेषित किया जाएगा, ताकि भविष्य में उन्हें प्लेबैक सिंगर बनने की दिशा में मदद मिल सके।