देश की राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके असर को देखते हुए नौबत अब स्कूल बंद करवाने तक पहुंच गई है। गुरुवार को दिल्ली और गुडगांव के दो स्कूलों में इसके चलते छुट्टी कर दी गई। वहीं स्मॉग से लोगों को हो रही परेशानी पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) भी हरकत में आ गया है।
NGT ने दिल्ली के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए इस सिलसिले में शुक्रवार तक स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है, साथ ही संबंधित विभागों के साथ तुरंत बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि दिल्ली में दिवाली के बाद से प्रदूषण खतरनाक स्तर को छू रहा है। बढ़े प्रदूषण के चलते दिल्ली और गुड़गांव स्थित श्रीराम स्कूल की 10वीं और 12वीं छोड़कर सभी क्लासेज शुक्रवार और सोमवार के लिए रद्द कर दी गई हैं। इस बीच पर्यावरण मंत्री एएम दवे ने कहा है कि यह हर साल होता है, स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा।
गुरुवार को एनजीटी, डेंगू से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार और एमसीडी की तरफ से कहा गया कि दिल्ली में दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण के बाद मच्छर वैसे ही बढ़ गए है। इस पर एनजीटी ने पूछा कि प्रदूषण के बढ़ने के बाद आम लोगों के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? एनजीटी ने पूछा कि क्या बच्चों को इस प्रदूषण से बचाने के लिए स्कूलों को बंद किया गया? क्या कोई एडवाइजरी लोगों के लिए जारी की गई है?