जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये घुसपैठ नाकाम कर दी गई। बताया गया हैं कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये कोशिश कठुआ के हीरानगर सेक्टर में की गई है।
इस दौरान 2-3 आतंकियों ने हीरानगर सेक्टर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते हिन्दुस्तान में दाखिल होने की कोशिश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हीरानगर के पहाड़पुर इलाके में पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। जानकारी के मुताबिक ये घटना 2-3 नवम्बर की रात 1-2 बजे के बीच की है। इस दौरान मोर्चे पर मौजूद बीएसएफ के जवानों नें अपनी चौकसी से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया है।
दीपावली की रात को भी हीरानगर के इसी पहाड़पुर इलाके में आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी। इस दौरान मोर्चे पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने थर्मल इमेजिंग डिवाइस में इन आतंकियों को रेंगते हुए सीमा पर घुसपैठ करते हुए देखा था जिसके बाद बीएसएफ ने गोलीबारी करके इन आतंकियों को वापस खदेड़ दिया था।