हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं। खट्टर ने पूर्व सैनिक रामकिशन की आत्महत्या पर कहा है कि शहीद वो होता है जो सीमा पर होता है। उन्होने कहा आत्महत्या करने वाला शहीद नहीं हो सकता है। वहीं हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने भी सीएम के बयान का साथ देते हुए कहा है कि आत्महत्या करने वाले को शहीद नहीं कहा जा सकता है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सैनिक कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि रामकिशन ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष लाश पर राजनीति कर रहा है और ये गलत है। सीएम ने कहा कि गरीब परिवार के नाते जो मदद की जाती है, वह की जा रही है। सीएम ने कहा कि रामकिशन के परिवार के पास सरकार के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। फिलहाल उनके जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है।
वहीं, पूर्व सैनिक की आत्महत्या मामले में शिवेसना ने राहुल गांधी और केजरीवाल का समर्थन किया है। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि पूर्व सैनिक के परिवार से बुरा बर्ताव करना गलत है और इसकी निंदा करते हैं।