विद्या बालन को आपने कई अवतारों में देखा होगा लेकिन विद्या को आप बेगम जान के रूप में पहली देखेंगे. विद्या की फिल्मों की च्वाइस काफी हटकर होती है. चाहे ‘घनचक्कर हो या फिर कहानी’ विद्या ने हर बार एक नई किस्म की हटके फिल्म को ही चुना है.अब विद्या बेगम जान बनकर आ रही हैं. फिल्म भारत पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान की कहानी है. आप भी सोच रहे होंगे की कई बार आपने भारत पाक बंटवारे पर बेस्ड फिल्म देखी है तो इसमें क्या अलग बात है? तो चलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए 5 ऐसी वजहें जो ये बताती हैं कि आपको बेगम जान का दिल खोलकर स्वागत करना चाहिए और थिएटर जाकर ये फिल्म देखनी चाहिए.
पहला कारण
कारणों में सबसे पहला कारण हैं विद्या बालन. कहानी-2 की सफलता के बाद विद्या बालन ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. फिल्म में विद्या एक कोठे की मालकिन का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर को देखकर विद्या के कैरैक्टर के बारे में साफ पता चलता है कि विद्या को अपनी फिल्म को हिट करने के लिए किसी भी हीरो की जरुरत नहीं है.
विद्या ने बिना किसी बड़े स्टार के फिल्म में ना होने के बावजूद भी फिल्म को हिट बनाया है.
अगले पेज पर पढ़िए – दूसरा कारण