पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी सदस्यों से नाराज बताए जा रहे हैं। मोदी ने कहा है कि वे संसदीय प्रक्रियाओं में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने संसद सदस्यों की गैर मौजूदगी से जुड़ी कुछ घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए नाखुशी जाहिर की। बीजेपी संसदीय बैठक में मोदी ने मंगलवार को कहा कि संसद में आना बुनियादी जिम्मेदारी है। मोदी के मुताबिक, वह बहुत कुछ करते हैं, लेकिन सदनों में दूसरों की जगह मौजूदगी नहीं दर्ज करा सकते।
मोदी ने पार्टी संसद सदस्यों को ऐसे वक्त में यह हिदायत दी है, जब संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने दोनों ही सदनों में सदस्यों की गैर मौजूदगी के मामले उनके सामने रखे हैं। सांसदों के उपस्थित न रहने की घटना सोमवार को भी हुई। मोदी ने साफ कहा है कि सांसदों को संसद में मौजूद रहने के लिए अपील किए जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह ऐसा करना उनकी बुनियादी जिम्मेदारी है। मोदी के मुताबिक, देश के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों का काम सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहना है।