फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है, यह एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, मनोज बाजपेई और अनुपम खेर अहम भूमिका मे हैं। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंची औरमीडिया से बातचीत की। अनुपम खेर और अक्षय कुमार ने फिल्म के राइटर, प्रजेंटर और निर्माता नीरज पांडे के काम की तारीफ करते हुए कहा कि नीरज इतने काबिल निर्देशक हैं कि वह अपने फिल्म के किसी भी कलाकार की सलाह नहीं मानते।
अनुपम बताते हैं, ‘मैं और अक्षय जब भी नीरज के साथ काम करते हैं हम बहुत कोशिश करते हैं कि कोई एक सजेस्चन तो हम दे ही दें लेकिन नीरज को कोई सलाह देने के लिए हमें बहुत सोचना पड़ता है। अगर हमने किसी फिल्म के दौरान 100 अलग-अलग सजेस्चन दिए होंगे तो उसमें सीधा हमारी दी गई 99 सलाह रिजेक्ट हो जाती है। जो एक सलाह हमारी मानी भी जाती है वह फाइनल प्रॉडक्ट में नहीं होती है। कहने का मतलब है कि नीरज इतने काबिल निर्देशक हैं कि किसी कहानी को लेकर उनके पास उनकी अपनी क्लियरिटी होती है। किसी भी चीज को लेकर उनकी समझ बेहतरीन है।’
अनुपम की बात आगे बढ़ाते हुए अक्षय कहते हैं, ‘अनुपम के कहने का मतलब कुल मिलाकर यह है कि हमारे सजेस्चन बेफिजूल हैं।’ लड़कियों के मार्शल आर्ट सीखने और सिखाने की बात पर अक्षय कहते हैं, ‘यह बहुत दुःख की बात है कि लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना पड़ रहा है। सचमुच मैं कभी दिल से नहीं चाहता कि महिलाओं को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए लेकिन जमाना बहुत खराब है और अब तो मैं खुद इसे प्रमोट कर रहा हूं। मुंबई में 18000 से ज्यादा महिलाओं को मैं खुद मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुका हूं। मुझे लगता है महिलाओं को आजादी से घूमना चाहिए, खुश रहना चाहिए और अपनी लाइफ को इंजॉय करना चाहिए।’
‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज हो रही है। यह एक ऐक्शन स्पाइ थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। फिल्म में साऊथ के कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन, मुरली शर्मा, ऐली अवराम, मधुरिमा तुली और डैनी डिंग्जप्पा भी अहम किरदारों में हैं।