मौत के जबड़े से महिला को खींच लाया सिपाही, अक्षय भी हुए कायल, देखें वीडियो

0
अक्षय

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर महाराष्ट्र पुलिस के कॉन्स्टेबल पवन तायडे की समझदारी और सूझबूझ की तारीफ की है। दरअसल वीडियो में दिख रहा है कि कॉन्स्टेबल ने कैसे अपनी सूझबूझ से एक महिला की जान बचाई। जिसके लिए अक्षय ने तायडे को उनकी बुद्धिमानी के लिए शुभकामनायें दी हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा'

अक्षय ने इस वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है कि ये वीडियो देखकर मेरा कलेजा मुंह को आ गया था जब लोनावाला रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपनी लापरवाही की वजह से चलती ट्रेन से बाहर गिर गयी। लेकिन जिस तरह कॉन्स्टेबल तायडे ने अपनी बुद्धिमानी से उस महिला की जान बचाई है वो वाकई काबिले तारीफ है और मैं इसके लिये उन्हें सैल्यूट करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  आज पानी-पानी हो जाएगी मुंबई! अलर्ट जारी

देखें वीडियो

इसे भी पढ़िए :  म्यूजिक कंपोजर सलीम-सुलेमान का नया गाना रिलीज 'मेरा देश ही मेरा धर्म',जवानों को किया समर्पित