हज यात्रियों की सुविधा के लिए हर राज्य में बनाया जाए हज हाउस: नकवी

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगली हज यात्रा की तैयारियांं तत्परता से शुरू करने की जरूरत रेखांकित करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर राज्य में हज हाउस बनाये जाने चाहिए, जिससे हज जाने वाले लोगों को यात्रा के समय को दिक्कत ना हो। जिसके लिए हमारा मंत्रालय हर संभव मदद करने को तैयार है। नकवी ने कहा, इस फैसले के लिए हमने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं हज कमिटी आॅफ इंडिया ने अगले हज के लिए तैयारियां इस बार काफी समय से पहले शुरू कर दी है ताकि हाजियों को उनकी यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। नकवी ने कल मुम्बई के लोकमान्य तिलक मार्ग पर महाराष्ट्र स्टेट हज कमिटी के पुनर्निर्मित दफ्तर का उद्घाटन किया ।

इसे भी पढ़िए :  रविशंकर प्रसाद ने कहा, मुसलमान वोट नहीं देते, लेकिन रखते हैं पूरा ध्यान

नकवी ने कहा कि हाजियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराना सरकार और अन्य एजेंसियों की जिम्मेदारी है और हमारा मंत्रालय इस विषय पर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में हज हाउस बनाये जाने चाहिए, जिसके लिए हमारा मंत्रालय हर संभव मदद करने को तैयार है । राज्य सरकारों को इस दिशा में हमने पत्र भी लिखा है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी बाबू जानते हैं नोटबंदी पटरी से उतर चुका है, अब भाषण देने के अलावा कोई समाधान नहीं है : ममता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse