हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगली हज यात्रा की तैयारियांं तत्परता से शुरू करने की जरूरत रेखांकित करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर राज्य में हज हाउस बनाये जाने चाहिए, जिससे हज जाने वाले लोगों को यात्रा के समय को दिक्कत ना हो। जिसके लिए हमारा मंत्रालय हर संभव मदद करने को तैयार है। नकवी ने कहा, इस फैसले के लिए हमने राज्य सरकारों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय एवं हज कमिटी आॅफ इंडिया ने अगले हज के लिए तैयारियां इस बार काफी समय से पहले शुरू कर दी है ताकि हाजियों को उनकी यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। नकवी ने कल मुम्बई के लोकमान्य तिलक मार्ग पर महाराष्ट्र स्टेट हज कमिटी के पुनर्निर्मित दफ्तर का उद्घाटन किया ।
नकवी ने कहा कि हाजियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराना सरकार और अन्य एजेंसियों की जिम्मेदारी है और हमारा मंत्रालय इस विषय पर युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में हज हाउस बनाये जाने चाहिए, जिसके लिए हमारा मंत्रालय हर संभव मदद करने को तैयार है । राज्य सरकारों को इस दिशा में हमने पत्र भी लिखा है।