हज यात्रियों की सुविधा के लिए हर राज्य में बनाया जाए हज हाउस: नकवी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हज

नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि पिछली बार की तरह इस बार की हज यात्रा भी सरल-सुगम रहे । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार अल्पसंख्यक मंत्रालय ने हज से पहले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों का एक दल पिछले अगस्त में मक्का भेजा था । उच्च अधिकारियों का दल हज व्यवस्था की निगरानी और समन्यव हेतु फिर सउदी अरब जायेगा। नकवी ने कहा कि हज को बेहतर से बेहतर बनाने और हाजियों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मुहैया कराने के सन्दर्भ में उन्होंने दिसंबर में भारत में सउच्च्दी अरब के राजदूत डा. साउद मुहम्मद अलसाती से भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने डॉ अलसाती से अगली हज यात्रा से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक और व्यापक चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  चिदंबरम बोले, ये नोटबंदी नहीं, कैश बंदी है

नकवी ने कहा कि पिछली हज यात्रा में सउच्च्दी अरब सरकार ने हज को सुचारू रूप से संपन्न कराने में बड़ा ही महत्वपूर्ण सहयोग किया था। इसके अलावा नई दिल्ली में हज को लेकर समीक्षा बैठक दो माह पूर्व की जा चुकी है जिसमे हज के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पिछले हज के दौरान के अनुभवों की समीक्षा कर अगले हज को सुविधाजनक बनाने के लिए तैयारियों पर चर्चा की गई जिसमे हाजियों के लिए बेहतर आवास और बेहतर यातायात शामिल हैं। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि हमने अगले हज के लिए देशभर से आये विभिन्न सुझावों के आधार पर सउच्च्दी अरब सरकार एवं हज से जुड़ी भारत की एजेंसियों से बातचित शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय रेलवे का थीम सॉग सुनकर थिरक उठेंगे आप !

उन्होंने कहा कि नागर एवं विमानन मंत्रालय के अधिकारियों से भी कहा गया है कि हज यात्रियों को आधुनिक सुविधा वाले जहाज उपलब्ध कराए जाने चाहिए। हज 2017 की घोषणा हो गई है और 2 जनवरी से इसके लिए आवेदन आरम्भ हो जायेंगे । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।

इसे भी पढ़िए :  हिज्बुल आतंकी मूसा ने ऑडियो टेप जारी कर दी हुर्रियत नेताओं की सिर काटने की धमकी, कहा कश्मीर में शरियत लागू होकर रहेगा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse