SC ने अनुराग ठाकुर को BCCI अध्यक्ष पद से हटाया, चलेगा अवमानना का केस !

0

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पद से हटाने का फैसला दिया है। कोर्ट ने सचिव अजय शिर्के को भी उनके पद से हटा दिया है। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने अपने फैसले में अनुराग ठाकुर से पूछा है कि आखिर उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों न लिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर हो रहे फायरिंग पर बोले राजनाथ- भारत का मस्तक झुकने नहीं देंगे

कोर्ट ने ऐडमिस्ट्रेटर्स के नाम सुझाने के लिए वरिष्ठ वकील फली नरीमन और गोपाल सुब्रह्मणयम की दो सदस्यीय समिति का भी गठन किया है। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को करेगा।

कोर्ट ने अनुराग ठाकुर पर शपथभंग का आरोप सही पाया है। ठाकुर पर आरोप था कि उन्होंने लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने में रुकावट पैदा की है। उन पर आरोप था कि उन्होंने आईसीसी से कहा था कि वह ऐसा पत्र जारी करे जिसमें यह लिखा हो कि लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने से बोर्ड के कामकाज में रुकावट पैदा होगी।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स सम्मेलन 2016: आतंकवाद पर नकेल कसने में नाकाम हुए मोदी, चीन फिर बना रोड़ा

इस फैसले के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जस्टिस लोढ़ा ने कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया है। जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि कोर्ट को बोर्ड के फैसले को स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट की जीत है। खेल प्रशासक आते-जाते रहते हैं लेकिन खेल सबसे बड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  'छापे जा रहे हैं 5000 के नोट'