मायानगरी मुंबई में मुसीबत की बारिश,कई इलाकों में जलभराव, ट्रेनों की आवाजाही ठप

0

मायानगरी मुंबई और आस-पास के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है। मुंबई और उससे सटे इलाकों में पिछले 24 घंटों में 152 मिलीमीटर बारिश हुई है। यहां सोमवार से बारिश हो रही है। घाटकोपर, दादर, बांद्रा और अंधेरी इलाके में बारिश का सबसे ज्यादा जोर देखने मिल रहा है। मुंबई के कई इलाकों से जलभराव की ख़बरें भी आ रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई के एक थाने में मॉडल ने जमकर किया हंगामा

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भारी बारिश की वजह से सिग्नल फेल हो गया, जिससे 15 मिनट तक लोकल ट्रेनें प्रभावित रहीं। भारी बारिश की वजह से मुंबई में हाई टाइड और पूरे महाराष्ट्र में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उत्तरी कोंकन क्षेत्र को विशेष तौर पर हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  जदयू ने ली शरद यादव पर चुटकी, कहा- आरजेडी की संगति में आते ही करने लगे हेराफेरी

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS