सरकार बनते ही योगी और मौर्य में ठनी, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर विवाद

0
योगी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के बीच मतभेद की बात सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों के बीच सोमवार को कई दौर की बैठक के बाद भी इस अहम मसले पर कोई फैसला नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं मायावती की मुश्किलें, आयकर विभाग ने 5 मामले दोबारा खोले

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सीएम आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के बीच देर शाम तक मंत्रियों के विभागों को लेकर मंथन चला, जिसमें बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल भी शामिल थे।

कई दौर की बातचीत के बाद भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के साथ ही नौकरशाही में फेरबदल को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई। सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच कई विभागों को लेकर सीधा टकराव दिखा।

इसे भी पढ़िए :  पिता पर भारी पड़ी पत्नी, डिंपल के कहने पर अखिलेश ने पलटा मुलायम का ये फैसला

सूत्रों के मुताबिक, इस टकराव को देखते हुए मुख्यमंत्री को दिल्ली तलब किया गया। अब मंगलवार देर शाम तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दरबार में ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा। इसमें नौकरशाही को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  बहन को समझाऊंगा, कांग्रेस का भविष्य अंधेरे में है, आज सिर्फ बीजेपी ही विकल्प है: विजय बहुगुणा

अगले पेज पर पढ़िए- किस विभाग को लेकर है सबसे ज्यादा रार

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse