बीजेपी विधायक- अडानी और अंबानी को नोटबंदी की पहले से थी जानकारी, देखें वीडियो

0
अडानी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान के कोटा जिले से विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा है कि अंबानी और अडानी को नोटबंदी की पहले से ही जानकारी थी, एक कथित वीडियो में बीजेपी विधायक बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा हैं कि बुधवार 16 नवंबर को इंटरनेट पर रिलीज किए गए एक वीडियो में बीजेपी विधायक कथित तौर पर ऐसा कहते दिख रहे हैं। कथित वीडिोय में कहा गया है, अडानी और अंबानी अतराम-सतराम इन सब को पहले ही पता था। इनको हिंट दे दिया गया। उन्होंने अपना कर लिया। जब इंडियन एक्सप्रेस ने भवानी सिंह से इस वीडियो की सत्यता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये वीडियो कुछ पत्रकारों के संग उनकी अनौपचारिक बातचीत का है जिसे हेरफेर के साथ पेश किया जा रहा है। भवानी सिंह ने कहा कि वीडियो में जैसा दिखाया जा रहा है मैंने वैसा कुछ नहीं कहा। नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 के नए नोट के बारे में इस वीडियो में कहा जा रहा है कि नए नोट थर्ड क्लास हैं। जाली जैसे लगते हैं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में पैलेट गन पर पूरी तरह से रोक नहीं

वीडियो में कथित तौर पर विधायक नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले की आलोचना करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कहा जा रहा है, पूरी करेंसी आप प्रिंट करते। देश की आबादी और उसके अनुपात में करेंकसी प्रिंट करते, उसके बाद में आप एक साथ। अब पेट्रोल पंप की कीमतों की तरह आज 12 बजे 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएगा। भवानी सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ऐसा कुछ कहने से इनकार करते हुए कहा कि कुछ पत्रकार आज मेरे कोटा स्थित आवास पर आए थे, क्योंकि मैं मंगलवार को अपने क्षेत्र के गाँवों में दौरे पर गया था। लेकिन उन्होंने अनैतिक रूप से मेरी अनौपचारिक बातचीत रिकॉर्ड कर ली।

इसे भी पढ़िए :  STF का खुलासा, पोते ने चुराई थी उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse