पाकिस्तान के दावे को भारतीय सेना ने नकारा, नहीं मारे गए हमारे 11 जवान

0
पाकिस्तान के

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष राहिल शरीफ की तरफ से किए गए उन दावों को भारतीय सेना ने खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने 14 नवंबर को क्रास-बॉर्डर फायरिंग में भारत के 11 सैनिक मारे जाने की बात कही थी। दरअसल इस बात की जानकारी भारतीय सेना के नॉर्दन कमांड ने ट्वीट कर खुद दी है, ट्वीट में लिखा है, ’14, 15 या 16 नवंबर को पाकिस्तान की फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। पाकिस्तान सेनाध्यक्ष के 14 नवंबर को भारतीय सैनिकों को मारने का दावा गलत है।’

गौरतलब है कि, बुधवार को पाकिस्तान के अखबार डॉन ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के हवाले से खबर छापी। अखबार के मुताबिक जनरल राहिल शरीफ ने कहा, 14 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने अकारण की गई फायरिंग का फायरिंग का जवाब दिया था, जिसमें 11 भारतीय सैनिक मारे गए। लेकिन अब भारतीय सेना ने राहिल के इन दावों को सिरे से नकार दिया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराया