नोटबंदी का मुख्य उद्देश्य हैं ब्लैक मनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1000 के नोटों को उसी दिन रात 12 बजे से बंद करने की घोषणा की थी। पुराने नोट 30 दिसंबर तक बैंकों में बदले या जमा कराए जा सकते हैं। बड़े नोटों के बंद होने से आम जनता को नकद पैसे की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में बैंकों और एटीएम के सामने लोगों की लंबी कतारे देखी जा रही हैं। आम लोगों पैसे पाने के लिए को कई घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है। 24 नवंबर तक बैंक से 4500 रुपये मूल्य के पुराने नोट बदले जा सकते हैं। वहीं एक हफ्ते में बैंक से 24 हजार रुपये तक निकाले जा सकते हैं। ये राशि एकमुश्त भी निकाली जा सकती है। वहीं एटीएम से एक कार्ड से एक बार में 2500 रुपये तक निकाले जा सकते हैं। 24 नवंबर तक पुराने नोट अस्पताल, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर चलेंगे।
वीडियो में देखिए किस तरह से बीजेपी विधायक अडानी और अडवानी बोलते हुए नजर आ रहे हैं-