विद्या बालन की ‘बेगम जान’ : जानिए फिल्म मिस ना करने की 5 बड़ी वजहें

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

ये बात तो हम सभी जानते हैं की किसी भी फिल्म का रिमेक इसी लिए बनाया जाता है क्योंकि वो हिट होती है. बेगम जान की भी यही कहानी है. बेगम जान बंगाली फिल्म राज कहानी का रिमेक है. राज कहानी ने बंगाली में कई अवार्ड भी जीते और फिल्म काफी हिट भी रही. बेगम जान इसी फिल्म का रिमेक है फर्क सिर्फ इतना है कि बेगम जान पंजाब में रहने वाली औरतों पर बनी है और राजकहानी बंगाल के कोठे की औरतों पर. बेगम जान से फिल्म के डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी हिन्दी फिल्मों में अपनी एंट्री लेंगे. जिन लोगों नें राजकहानी देखी होगी उनको बेगम जान को देखने की उत्सुकता जरूर होगी.

इसे भी पढ़िए :  बेबी बंप के साथ दिखी रणविजय की वाइफ़ प्रियंका, शेयर की हबी के साथ क्यूट फोटोज

अगले पेज पर पढ़िए – तीसरा कारण

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse