ये बात तो हम सभी जानते हैं की किसी भी फिल्म का रिमेक इसी लिए बनाया जाता है क्योंकि वो हिट होती है. बेगम जान की भी यही कहानी है. बेगम जान बंगाली फिल्म राज कहानी का रिमेक है. राज कहानी ने बंगाली में कई अवार्ड भी जीते और फिल्म काफी हिट भी रही. बेगम जान इसी फिल्म का रिमेक है फर्क सिर्फ इतना है कि बेगम जान पंजाब में रहने वाली औरतों पर बनी है और राजकहानी बंगाल के कोठे की औरतों पर. बेगम जान से फिल्म के डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी हिन्दी फिल्मों में अपनी एंट्री लेंगे. जिन लोगों नें राजकहानी देखी होगी उनको बेगम जान को देखने की उत्सुकता जरूर होगी.
अगले पेज पर पढ़िए – तीसरा कारण