पीवी सिंधू पर रामगोपाल वर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया जो किसी के पसंद नहीं आएगा!

0
राम गोपाल वर्मा

मुंबई। अपने विवादित बयानो को लेकर सुर्खियों में रहने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जो बैडमिंटन में पीवी सिंधु द्वारा सिल्वर मेडल जीतने का जश्न माना रहें हैं लोगों को बुरा लग सकता है। उन्होने कहा कि भारत के एक सिल्वर मेडल जीतने पर अतुल्य भारत करार दिया जा रहा है। अगर हम अमेरिका जैसे 46 गोल्ड, 37 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज जीतते तो क्या होता।

इसे भी पढ़िए :  वीरप्पन की पत्नी ने दी रामगोपाल वर्मा को चुनौती

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया कि अमेरिका के 46 गोल्ड, 37 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज जीतने की तुलना एक सिल्वर से की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है, जैसे हम उनसे कहीं आगे हैं। उनका यूएस महान की तुलना अपना भारत महान से की जा रही है।

वर्मा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि अमेरिका की 32 करोड़ की आबादी से उनके यहां 46 गोल्ड आते हैं। 5 करोड़ की आबादी वाला साउथ कोरिया 9 गोल्ड जीतता है। वहीं, भारत की 120 करोड़ की आबादी में से केवल एक सिल्वर मेडल जीतता है। अगर एक सिल्वर पर हम इतना उछल रहे हैं और मेरा भारत महान का राग अलाप रहे हैं तो 46 गोल्ड और 37 सिल्वर पर अमेरिकियों को क्या करना चाहिए?

इसे भी पढ़िए :  खत्म हो गई मस्तानी और बाजीराव की प्रेम कहानी

गौरतलब है कि रियो में हुए ओलंपिक गेम में भारत ने एक ब्रांस और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। यह सिल्वर मेडल इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि 92 साल के ओलंपिक के इतिहास में पीवी सिंधु ने पहली बार सिल्वर मेडल जीता था। वहीं रेसलिंग में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का सम्मान बढ़ाया।

इसे भी पढ़िए :  ‘सुल्तान’ पर भारी पड़ रहा है ‘कबाली’, कमाई 600 करोड़ के पार