सिल्वर लेकर स्वदेश लौटीं सिंधू का जोरदार स्वागत, संग सेल्‍फी खिंचाने की लगी होड़

0
सिंधू

रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू सोमवार को देश लौटीं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर सिंधू और उनके कोच पुलेला गोपीचंद के स्‍वागत के लिए फैंस और राजनेताओं की भारी भीड़ जमा थी। तेलंगाना के डिप्‍टी सीएम मोहम्‍मद महमूद अली खुद सिंधू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। उनके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई मंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक:  बैंडमिंटन में श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, बाकी खेलों में आज भी निराशा हाथ लगी

बाद में सिंधू अपना मेडल दिखाते हुए बस में सवार हुईं। एयरपोर्ट से शुरू हुआ उनका रोड शो गाचीबोली स्‍टेडियम तक जाएगा। जहां तेलंगाना सरकार ने देश का नाम रोशन करने वाली शटलर के सम्‍मान में भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया है। तेलंगाना सरकार ने सिंधू के लिए 5 करोड़ रुपए के इनाम की भी घोषणा की है। इसके अलावा सरकार की तरफ से सिंधू को पुलेला गोपीचंद एकेडमी के नजदीक घर और सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्‍य सरकार ने सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद को भी एक करोड़ रुपए बतौर इनाम देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: खेलमंत्री विजय गोयल के दल के अस्भय व्यवहार से गुस्साए आयोजन समिति दी मान्यता कार्ड रद्द करने की धमकी

स्‍टेडियम के रास्‍ते में हजारों बच्‍चों ने लाइन लगाकर सिंधू को चीयर करने की तैयारी कर रखी है। हैदराबाद की सड़कों पर पीवी सिंधू के नाम के नारे गूंज रहे हैं। टॉप राजनेताओं ने सिंधू को फूल और शॉल देकर स्‍वागत किया। सिंधू के साथ सेल्‍फी खिंचाने के लिए राजनेताओं में होड़ मची रही। सिंधू ओलंपिक खोलों में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। सिंधू की मां का कहना है कि जब आधिकारिक समारोह खत्‍म हो जाएगा, तब वह सिंधू को बिरयानी और मैसूर पाक खिलाना चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  विजाग टेस्ट: दूसरी पारी में भारत का स्कोर 98-3, कोहली 56 रन पर नाबाद, 298 रन की बढ़त