दिल्ली:
दिल्ली का ट्रैफिक तो आमतौर पर वैसे ही बदनाम है। राजधानी की ट्रैफिक में तो बड़े बडे नेता, अभिनेता और वीवीआईपी तक तो पहले ही फंस चुके थे। लेकिन इस बार इस ट्रैफिक ने जिस व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में लिया है वो तो पूरे विश्व के लिए वीवीआईपी है। अमेरिका के विदेश मंत्री भारत तो पहुंचे थे पाक समर्थित आतंकवाद और व्यापारिक रिश्ते पर बात करने के लिए लेकिन दिल्ली की ट्रैफिक ने उनके काफिले को सड़क के बीचे बीच ही रोक दिया।
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई जगहों पर जलजमाव के कारण हैवी ट्रैफिक जाम हो गया था। तभी केरी दक्षिण दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल जाने के लिए निकले। लेकिन जैसे ही सत्य मार्ग पहुंचे उनका काफिला भारी ट्रैफिक के बीच फंस गया। खबर मिलने के बाद आलाअधिकारियों ने किसी तरह से उन्हें ट्रैफिक से निकलवाया। हालांकि दिल्ली पुलिस और यातायात अधिकारियों ने ‘सुरक्षा मामले’ का हवाला देते हुए इस घटना का ब्यौरा देने से मना कर दिया।