भागवत के हिंदू जनसंख्या वाले बयान पर विवाद, कांग्रेस ने कहा- भागवत धर्म की ही खाते हैं

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के हिंदुओं की जनसंख्या से जुड़े बयान पर विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस ने इस बयान के लिए भागवत की आलोचना की है।

हिंदुओं की कम होती जनसंख्या पर भागवत ने शनिवार(20 अगस्त) को कहा था कि कौन सा कानून कहता है कि हिंदुओं की जनसंख्या नहीं बढ़नी चाहिए? ऐसा कुछ भी नहीं है। जब दूसरों की आबादी बढ़ रही है तो उन्हें कौन रोक रहा है? यह मुद्दा व्यवस्था से जुड़ा हुआ नहीं है। ऐसा  इस वजह से है कि सामाजिक माहौल ही ऐसा है। यूपी के आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने यह टिप्पणी की थी।

इसे भी पढ़िए :  उलेमा कांउसिल का सवाल, मुसलमानों से कैसा राष्ट्र प्रेम चाहता है संघ?

भागवत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ‘‘वह धर्म की ही खाते हैं। वह और क्या बात करेंगे?’’ आजाद ने भागवत के मुसलमानों की आबादी दर ज्यादा होने से जुड़े एक बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘‘वह (भागवत) अपनी हर बात और हर शब्द में तोड़ने की ही बात करते हैं। वह रोजगार की बात करते, महंगाई की बात करते..मगर वह ऐसा नहीं करते।’’

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए लालू का पीएम मोदी के नाम खुला खत