दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के बीच तीखे होते वाक्युद्ध के दौरान अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए वार्ता का आह्वान किया है और कहा है कि वह नहीं चाहता है कि ‘‘तनाव नियंत्रण से बाहर हो जाए’’ और उसकी परिणति ‘‘किसी किस्म की घटना’’ में हो।
रोजाना के नियमित संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत या पाकिस्तान दोनों के साथ अपनी बातचीत में हम इन दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को पुरजोर बढ़ावा देते हैं। यह साफ तौर पर क्षेत्र के सुरक्षा हितों में है कि दोनों देश तनाव कम करने का प्रयास करें और आपस में बातचीत करें। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए हम लगातार प्रोत्साहन देते रहे हैं। हम नहीं चाहते कि तनाव इस हद तक बढ़े कि नियंत्रण से बाहर हो जाए और उसके कारण कोई घटना हो जाए।’’ एक सवाल के जवाब में टोनर ने कहा, ‘‘यह दोनों देशों और दोनों सरकारों के लिए जरूरी है कि वे मजबूत, मैत्रीपूर्ण ओर उपयोगी संबंध बनाए रखें।’’ टोनर की यह टिप्पणी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते वाक्युद्ध के बीच आई है। दरअसल एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि आतंकवादियों को वित्तीय मदद देकर और चरमपंथ का समर्थन करके भारत उसे ‘‘अस्थिर’’ करना चाहता है। यह नया जुबानी जंग इसलिए शुरू हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामाबाद को आतंक का ‘‘उत्पादन और निर्यात’’ करने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी।