असम में बीजेपी को शानदार जीत दिलाकर, झारखंड पहुंचे रजत सेठी लगाएंगे पार्टी की नैया पार

0
रजत सेठी
असम में बीजेपी की जीत के किंगमेकर रहे रजत सेठी अब झारखंड में पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। झारखंड सरकार ने असम में भाजपा की जीत के सूत्रधार रहे रजत सेठी को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया है। उन्हें झारखंड सरकार के कामकाज को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है। सेठी को खुद सीएम रघुवर दास ने अपना सलाहकार नियुक्त किया है। आपको बता दें कि रजत सेठी ने अमेरिका में अपनी आईटी कंपनी को बेचकर बीजेपी ज्वाइन किया था।
पीटीआई भाषा की खबर के मुताबिक सेठी को दिया जाने वाला वेतन और सुविधाएं अभी तय नहीं की गयी हैं और इनके लिए अलग से आदेश जारी किया जायेगा। अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल मुख्यमंत्री के साथ ‘कोटर्मिनस’ किया गया है और यह पूरी तरह अस्थाई होगा।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, दो युवकों को बेरहमी से पीटा

समझा जाता है कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार के काम-काज के उचित प्रचार प्रसार न होने से चिन्तित थे और उन्होंने अपनी पहल पर सेठी को सलाहकार बनाया है। सेठी आईआईटी खड़गपुर से अध्ययन करने के बाद अमेरिका के एमआईटी और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से भी अध्ययन कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में किसानों के लिए केजरीवाल ने जारी किया घोषणापत्र, कर्ज माफ और फ्री बिजली के वादे