रणबीर कपूर और करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म में रणबीर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दौरान ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को अपने अनुभवों पर आधारित बताया। लेकिन रणबीर तो उनके एक कदम आगे पहुंच गए। रणबीर ने तो फिल्म को करण जौहर की बायोपिक बता दिया।
हालांकि रणबीर और करण इस इंटरव्यू के दौरान मस्ती के मूड में थे। एक न्यूज चैनल को दिए इस इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैं ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में करण जौहर का किरदार निभा रहा हूं। दरअसल, असल में यह फिल्म एक बायोपिक है, जिसे करण जौहर ने बनाया है।’ रणबीर से जब फिल्म में उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘करण एक फ्रस्ट्रेटिड 50 साल के वर्जिन शख्स हैं, मैं इन्हीं का किरदार फिल्म में निभाता हुआ नजर आऊंगा।’ करण ने रणबीर की इस बात को मजाक के तौर पर ही लिया। उन्होंने कहा, ‘मेरी उम्र 50 साल नहीं अभी सिर्फ 44 साल है।