दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में संपोला सांप का बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया। पूरा मामला एनआइटी-2 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पर मिड-डे मील में गुरूवार को सांप का बच्चा निकलने से सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों को खाना खाने से रोक दिया गया, लेकिन तब तक कुछ बच्चे इसे खा चुके थे। मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों ने तुरंत उल्टियां भी कीं। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब प्रिंसिपल और शिक्षक खाने को चख रहे थे। उसी वक्त उन्होंने खाने में सांप देखा और तु्रंत बच्चों को इसे खाने से रोका। इसके बाद सभी को बीके हॉस्पिटल लाया गया, फिलहाल मेडिकल जांच में हालत ठीक बताई गई।
खिचड़ी में सांप का बच्चा मिलने के बाद पूरे जिले में बांटे जाने वाले खाने का वितरण रुकवा दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर, उप जिला शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत, एनआईटी-2 चौकी से पुलिसकर्मी अनिरुद्ध और मिड डे मील बनाने वाले संस्था इस्कॉन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के लिए खिचड़ी के सैंपल भरे। इसके बाद आनन-फानन में जिला शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई।
बच्चों ने बताया कि उन्हें खाने से अजीब तरह की बदबू आ रही थी, लेकिन इस घटना से वे काफी सहम गए हैं। स्कूल की प्रिंसिपल ब्रजबाला ने आला अधिकारियों और खाना सप्लाई करने वाली इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन को इस बारे में सूचित कर दिया है। जिन अन्य स्कूलों में खाना सप्लाई हुआ था, उन्हें भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।