केजरीवाल को कपिल मिश्रा की मां का खुला खत, कहा- मेरा बेटा सच का एजेंट, भगवान से डरो केजरीवाल

0
केजरीवाल
फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी के निष्कासित मंत्री कपिल मिश्रा के अनशन को आज(12 मई) तीन दिन हो गये हैं। अनशन के तीसरे दिन उनकी मां अन्नपूर्णा मिश्रा भी पहुंची। बता दें कि डॉ. अन्नपूर्णा बीजेपी की पार्षद और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर रह चुकी हैं। उन्होंने अनशन में बेटे का साथ देते हुए कहा कि मेरा बेटा सच का एजेंट है साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। इससे पहले अन्नपूर्णा बेटे को बीजेपी में शामिल करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। हालांकि कपिल मिश्रा का कहना है कि वो पार्टी नहीं छोडेंगे।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम ने कहा-अब बता रहा हूं, 5 के बदले हमने मरवाए थे पाक के 100 सैनिक

 

अनशन में अन्नपूर्णा मिश्रा ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुला खत पढ़ा। भावुक अंदाज में चिट्ठी पढ़ते हुए मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा सिर्फ सत्य का एजेंट है और उन्हें उस पर गर्व है। मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल को भगवान से डरना चाहिए। चिट्ठी में अनुपमा मिश्रा ने लिखा, ‘याद है जब तुम मेरे घर आये थे कि कपिल को पार्टी में लेना चाहता हूं, चुनाव लड़वाना है कपिल मान नही रहा। वो केवल आंदोलन करना चाहता था, तब तुम आये थे मेरे पास कि कपिल की जरूरत है। आज तुम्हारे लोग मुझे भी भ्रष्टाचारी कह रहे है। तुम चुप हो। खत में अनुपमा मिश्रा ने दावा किया कि दिल्ली में सबसे पहले मोहल्ला सभा लगाने वाली वहीं थीं। उनके मुताबिक 2007 में आयोजित इस सभा में केजरीवाल खुद शरीक हुए थे और कपिल उसे संचालित कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने जैन मुनि तरुण सागर से मांगी माफी, पढ़ें क्या है पूरा मामला ?

 

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और उनसे उनकी विदेश यात्रा के दस्तावेज मांगे हैं। मालूम हो कि 10 मई को अंकित नाम के शख्स ने कपिल मिश्रा को अनशन के दौरान थप्पड़ भी मारा था।

इसे भी पढ़िए :  BMC चुनाव 2017 : 227 सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने