उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को कुछ बड़े फैसले लिये। योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब गरीब परिवारों में बेटी के जन्म होने पर 50 हज़ार रुपये का बॉन्ड दिया जाएगा। इसके तहत भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत मां को भी 5100 रुपये दिये जाएंगे। यूपी सरकार के महिला कल्याण विभाग ने इस योजना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
इसके अलावा बुंदेलखंड में पानी की समस्या के समाधान के लिए केन-बेतवा लिंक नहर परियोजना के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। योगी ने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना का हवाला देते हुए सिंचाई विभाग को निर्देश दिया है कि सरकारी योजनाओं में पैसे की बर्बादी ना हो, अगर कोई गड़बड़ी होगी तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों को दिए ये आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार की प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी डीएम और एसएसपी सुबह 9 से 11 बजे तक जनता की दिक्कतों को सुनें। इसके बाद वे थानों का औचक निरीक्षण करें। यदि कोई लापरवाही दिखाई पड़ती है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि बिजली सुचारू रूप से लोगों तक पहुंचे। सीएम योगी ने सभी महानगर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा गांवों में भी स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने आगे कहा कि पानी बचाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके अलावा महानगरों को प्लास्टिक के उपयोग से मुक्त करें। आने वाले समय में बारिश होगी, ऐसे में जलभराव न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। चूंकि, सबसे ज्यादा प्लास्टिक की वजह से रूकावट होती है, इसलिए प्लास्टिक के लिए एक अभियान चलाना चाहिए।
शर्मा ने कहा, ‘सभी मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि लखनऊ कार्यालय में वे जनसुनवाई करें। इसके अलावा सीएम के आवास पर लगातार जनसुनवाई चलती रहेगी। यदि सीएम व्यस्त होते हैं तो एक मंत्री इसे करेंगे।’