दिल्ली: अखिलेश और मुलायम के बीच उत्तरप्रदेश में जंग जारी है। अभी शाम को खबर आई थी कि पिता ने बेटे के सामने हथियार डाल दिए हैं और वो पार्टी की कमान अखिलेश को सौंपने को तैयार हो गए हैं। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो समाजवादी पार्टी में मचे दंगल को शांत करता नहीं दिख रहा है।
राजनीति सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अमर सिंह पार्टी से इस्तीफा देने को तैयार हैं और शिवपाल भी पार्टी छोड़ने को तैयार हैं। यही नहीं अखिलेश के लिए शिवपाल अपनी सीट जसवंत नगर सीट छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन मुलायम सिंह अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि मुझे अध्यक्ष पद से हटाया नहीं जा सकता। हम अखिलेश से लड़ने को तैयार हैं। मुलायम और शिवपाल दिल्ली पहुंचे हुए हैं और वहां मुलायम के घर पर बैठक चल रही है।
इस बीच अखिलेश ने शिवपाल के बर्खास्त किए गए चार जिला अध्यक्षों को पार्टी में वापस ले लिया है। कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने देवरिया के रामइकबाल यादव, कुशीनगर के राम अवध यादव, आज़मगढ़ के हवलदार यादव और मिर्ज़ापुर के आशीष यादव को ज़िला अध्यक्ष पद से बर्ख़ास्त कर दिया था। ये सभी नेता अखिलेश के समर्थक माने जाते हैं। अखिलेश यादव ने सपा के सभी ज़िला इकाइयों को चुनाव की तैयारी करने के आदेश दिए।