कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी की बेटी की शाही शादी पर शुरूवाद से ही सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच खबर है कि कर्नाटक के एक प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। उसका सुसाइड लेटर सामने आया है, जिसमें उसने लिखा है- ‘रेड्डी ने 100 करोड़ रुपए के काले धन को सफेद में बदला। रेड्डी ने कर्नाटक के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (जिसका वह शख्स ड्राइवर था) से पैसे सफेद करवाए थे। ये बात मुझे मालुम थी।’ ड्राइवर ने लेटर में रेड्डी और प्रशासनिक अधिकारी पर मिलकर मेंटली टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है।
Correction: Driver of a KAS officer commits suicide,in letter says knew of G Janardhana Reddy converting Rs100 cr black money into white
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016
Driver also alleges that G Janardhana Reddy paid 20% commission to the Karnataka Administrative Service officer
— ANI (@ANI_news) December 7, 2016