सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित राम मंदिर विवाद पर रोज सुनवाई से इनकर कर दिया है। दरअसल बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि राम जन्म भूमि मामले में रोज सुनवाई की जाए ताकि मामले में जल्दी फैसला किया जा सके।
बीजेपी सासंद सुब्रमण्यम स्वामी की अर्ज़ी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। स्वामी ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग वाली अर्ज़ी सुप्रीम कोर्ट में दी थी। उधर राम जन्मभूमि विवाद के मुख्य याचिकाकर्ता रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी थी।
अपनी इस चिट्ठी में इकबाल अंसारी ने सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से मामला उठाए जाने का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था, “सुब्रमण्यम स्वामी इस विवाद में पक्ष नहीं हैं। उन्होंने पक्षकारों को बगैर जानकारी दिए चीफ जस्टिस की बेंच में ये मामला रखा। उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है।”’
21 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सभी पक्ष आपसी सहमति से इस विवाद का हल निकालने की कोशिश करें और अगर सभी पक्ष सहमत हैं तो मध्यस्थता के लिए किसी जज की नियुक्ति की जा सकती है। लेकिन सवाल ये है कि क्या राम जन्मभूमि विवाद के सभी पक्षों में सहमति होगी ?
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर