राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट का रोज सुनवाई से इनकार

0
राम मंदिर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित राम मंदिर विवाद पर रोज सुनवाई से इनकर कर दिया है। दरअसल बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि राम जन्म भूमि मामले में रोज सुनवाई की जाए ताकि मामले में जल्दी फैसला किया जा सके।

 

बीजेपी सासंद सुब्रमण्यम स्वामी की अर्ज़ी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। स्वामी ने इस मामले में जल्द सुनवाई की मांग वाली अर्ज़ी सुप्रीम कोर्ट में दी थी। उधर राम जन्मभूमि विवाद के मुख्य याचिकाकर्ता रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी थी।

इसे भी पढ़िए :  न्यायिक नैतिकता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए: CJI

 

अपनी इस चिट्ठी में इकबाल अंसारी ने सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से मामला उठाए जाने का विरोध किया था। उन्होंने लिखा था, “सुब्रमण्यम स्वामी इस विवाद में पक्ष नहीं हैं। उन्होंने पक्षकारों को बगैर जानकारी दिए चीफ जस्टिस की बेंच में ये मामला रखा। उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है।”’

इसे भी पढ़िए :  ‘तीन तलाक’ और ‘बाबरी मस्जिद’ मुद्दे पर मुस्लिम लॉ बोर्ड की 'भोपाल' में बैठक जारी

 

21 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सभी पक्ष आपसी सहमति से इस विवाद का हल निकालने की कोशिश करें और अगर सभी पक्ष सहमत हैं तो मध्यस्थता के लिए किसी जज की नियुक्ति की जा सकती है। लेकिन सवाल ये है कि क्या राम जन्मभूमि विवाद के सभी पक्षों में सहमति होगी ?

इसे भी पढ़िए :  बजट 2017: सीनियर सिटीजन के लिए बनेगा आधार जैसा हेल्थ कार्ड

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse